Gold Price Today : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सोना 297 रुपये बढ़कर 48,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,404 रुपये की तेजी के साथ 65,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,976 रुपये प्रति किलोग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मजबूत होकर 1,858 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी लाभ के साथ 25.39 डॉलर प्रति औंस पर पर बंद हुआ.
सोना की वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 109 रुपये की तेजी के साथ 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी महीने में डिलीवरी वाले सोना की वायदा कीमत 109 रुपये यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,742 लॉट के लिए कारोबार किया गया.
वायदा बाजार में चांदी भी तेज
इसके साथ ही, वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की वायदा कीमत भी 445 रुपये की तेजी के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 445 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,790 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
क्या कहते हैं बाजार विश्लेषक?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर निवेशक सतर्क हो गये और सोने की कीमतों में मजबूती आई. संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने से आर्थिक सुधार को लेकर चिंता बढ़ी है, जिससे सर्राफा की लिवाली बढ़ गई.
वहीं, बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.41 फीसदी की तेजी दर्शाता 1,858.40 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. उन्होंने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में चांदी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 25.53 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
Also Read: क्या 50 हजार से नीचे आने वाला है सोने का भाव? दुनियाभर में मंदी का पड़ेगा असर, जानिए Gold Rate Today
Posted By : Vishwat Sen