Gold Rate Today : बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी कम किये जाने के बाद से लगातार सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. आज बुलियन मार्केट में सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम पर 432 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी.
बजट के बाद से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और प्रति दस ग्राम सोने की मत 50 हजार से नीचे आ गयी है. आज सोने के भाव की बात करें तो 24 कैरेट सोना 432 रुपये सस्ता होकर 47,544 रुपये पर खुला. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में 396 रुपये की गिरावट देखी गयी.
वहीं 18 कैरेट का सोना 324 रुपये गिरकर 35,658 रुपये पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया गोल्ड रेट पूरे देश में मान्य होता है, हालांकि अलग-अलग जगहों पर कुछ अंतर मसलन सौ-दो सौ रुपये का देखा जा सकता है.
सोने की गिरती कीमत के बीच ग्राहकों के लिए यह सोना खरीदने का अच्छा मौका है. वहीं सरकार ने सस्ता सोना खरीदने के लिए एक और अवसर लोगों को दिया है. सॉवरन गोल्ड बॉंड स्कीम 2020-21 के तहत सस्ता सोना खरीदने का मौका आपके पास है.
जिस दिन देश का बजट पेश हुआ यानी एक फरवरी से लेकर पांच फरवरी तक इस स्कीम का फायदा उठाते हुए सोना और चांदी खरीद सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिलीज में बताया है कि सोने का दाम कैसे तय किया गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने एक फरवरी से पहले के तीन दिनों का औसत क्लोजिंग प्राइस बताया था उसी के आधार पर एक ग्राम सोने का दाम 4912 रुपए तय किया गया है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत 322 रुपए घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई. वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट और रुपये की तेजी के चलते ऐसा हुआ.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 972 रुपये घटकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.