एक दिन की सुस्ती के बाद फिर बमक गया सोना, चांदी का भी बढ़ गया भाव

Gold Rate Today: सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू स्तर पर डिमांड बढ़ने की वजह से सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. उन्होंने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख ने बढ़त को कंट्रोल कर लिया. विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 2,532.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

By KumarVishwat Sen | September 11, 2024 1:13 PM

Gold Rate Today: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य पीली धातु की कीमतों में तेजी आने की वजह से एक दिन की गिरावट के बाद सोना-चांदी के भाव में एक बार फिर उछाल आ गया है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार 10 सितंबर 2024 को सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इससे पहले, 9 सितंबर 2024 सोमवार को 99.9% प्योर सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सोमवार को यह 83,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.

घरेलू डिमांड की वजह से महंगा हो गया सोना

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू स्तर पर डिमांड बढ़ने की वजह से सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. उन्होंने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख ने बढ़त को कंट्रोल कर लिया. विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना 2,532.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के कमोडिटी एवं करेंसी उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि यूरोपीय बाजारों की शुरुआत में मंगलवार को सोने की कीमतें 2,500 डॉलर के स्तर से ऊपर बनी रहीं, क्योंकि व्यापारी आने वाले दिनों में प्रकाशित होने वाली अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले दांव लगाने दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनकी उदासीनता की वजह से भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.

वायदा बाजार में भी सोना चमका

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 118 रुपये की तेजी के साथ 71,746 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 118 रुपये यानी 0.16% की तेजी के साथ 71,746 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,434 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.09% की तेजी के साथ 2,535 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: दिउड़ी में आदिवासियों का महाजुटान, मंदिर के ट्रस्ट गठन पर पसरा विवाद

वायदा कारोबार में चांदी मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार बढ़ा दिए जाने की वजह से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 389 रुपये की तेजी के साथ 84,034 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 389 रुपये यानी 0.47% की तेजी के साथ 84,034 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 31,535 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.59% की तेजी के साथ 28.82 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: Birth Anniversary : आचार्य विनोबा भावे के जन्मदिन पर पढ़ें, कृष्ण प्रताप सिंह का यह विशेष आलेख

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version