Gold Rate Today : यदि आप इस त्योहारी सीजन में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो इस खबर पर नजर जरूर डाल लें. जी हां…दुर्गापूजा, दिवाली से पहले सोने की कीमत( Gold Rate) आपकी पहुंच में है. मजबूत होते वैश्विक मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोने का भाव 68 रुपये बढ़कर 46,895 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
यदि आपको याद हो तो साल 2020 के अगस्त के महीने में सोना 56264 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. वर्तमान समय में सोने की कीमत पर नजर डालें तो ये अभी 9000 रुपये से अधिक सस्ता होकर 46 हजार के आंकड़े पर पहुंच चुका है. यदि आप सोने में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. जल्द ही सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचती नजर आयेगी. बाजार के जानकारों का कहना है कि पीली धातु की कीमत 60 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगा.
यहां चर्चा कर दें कि मजबूत होते वैश्विक मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 68 रुपये बढ़कर 46,895 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 68 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 46,895 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 13,542 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके विपरीत, चांदी की कीमत 922 रुपये की गिरावट के साथ 59,834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,756 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
Also Read: Petrol-Diesel Price Today: फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है एक लीटर का भाव
बाजार के जानकारों की मानें तो साल के अंत तक सोने के बाजार में चमक आ जाएगी. सोना लॉग टर्म में अच्छा रिटर्न आपको दे सकता है. जानकार बताते हैं कि सोना भले ही वर्तमान समय में सस्ता हो रहा है लेकिन साल के अंत तक सोने में फिर से चमक वापस आ जाएगी. साल के अंत तक इसकी कीमत 1950 से 2000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने के आसार हैं. भारतीय बाजार की बात करें तो यहां सोने की कीमत के 58 हजार से 60 हजार प्रति के आंकड़े के करीब पहुंचने के आसार हैं.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.