Gold Rate Today : सोने की कीमत में लगातार तीसरे गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बुधवार को भी वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. सोने का दाम वर्तमान में 50000 के करीब आकर पहुंच गया है. वहीं बताया जा रहा है कि सोने की कीमत 45000 तक जा सकती है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत गिरकर 49320 रुपये/10ग्राम पर पहुंच गई है. सोने की बाजार में 2019 में तकरीबन 20 हजार रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने की कीमत अभी और 5000 रुपये तक की गिरावट हो सकती है.
45000 पर आ सकता है दाम– रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमत 45000 के करीब पहुंच सकती है. यह गिरावट आने वाले 1 महीने के भीतर हो सकता है. बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों तक 2000 डॉलर औंस तक सोने की कीमत पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते घटी वैश्विक मांग के कारण जुलाई महीने में देश से रत्नों और आभूषणों का निर्यात 38.10 प्रतिशत कम होकर 1.35 अरब डॉलर (लगभग 10,185 करोड़ रुपये) पर आ गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इसकी जानकारी दी। साल भर पहले जुलाई में यह निर्यात 2.2 अरब डॉलर यानी लगभग 15,112 करोड़ रुपये था. देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र का योगदान लगभग 15 प्रतिशत है.
बता दें कि नये आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 के पहले चार महीनों के दौरान सोने के आभूषणों का निर्यात 73.62 प्रतिशत घटकर 49.49 करोड़ डॉलर रहा. इसी तरह, रंगीन रत्नों का निर्यात इस अवधि के दौरान 69 प्रतिशत कम हो गया. हालांकि इस दौरान चांदी के आभूषणों का निर्यात बढ़कर 51.08 करोड़ डॉलर हो गया, जो साल भर पहले की समान अवधि में 25.26 करोड़ डॉलर रहा था.
Posted By : Avinish Kuamar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.