Gold Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में आयी बड़ी गिरावट, जानिए वजह
Gold Price Today, Gold Rate : पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था. लेकिन अगस्त के बाद से सोने में गिरावट का दौर जारी है. अब तक अब तक अगस्त के भाव से सोना करीब 11 हजार रुपये सस्ता हो चुका है.
Gold Price Today, Gold Rate : अगर आप इस समय सोने और चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. पिछले सात दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है, यही नहीं चांदी में भी पिछले पांच दिनों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने की कीमतों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 661 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू में बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया है.
पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था. लेकिन अगस्त के बाद से सोने में गिरावट का दौर जारी है. अब तक अब तक अगस्त के भाव से सोना करीब 11 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. लंबे समय से रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट हो रही है. सोने के भाव में गिरावट के बाद अब 22 कैरेट सोने क भाव प्रति दस ग्राम 43,530 रुपये पहुंच गया है. इससे पहले 1 जून 2020 में सोना 46 हजार पर था.
Also Read: KYC Update News : SBI के ग्राहक तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा सब्सिडी का पैसे
वहीं .सोने की कीमतों में तेजी से हो रही गिरावट से खरीदार काफी खुश हैं. इससे खास कर वे लोग ज्यादा खुश हैं, जिनके घर में विवाह है और उन्हें गहनों की खरीदारी करनी है. बता दें कि दिल्ली सराफा बाजार में 7 अगस्त, 2020 को 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम और उसके बाद से 26 अगस्त, 2021 तक सोने की कीमत में 11,409 रुपये की गिरावट आई है. जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अन्य बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती थी. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ है. अमेरिकी डॉलर और सोने का नकारात्मक संबंध है, इसलिए जैसे-जैसे अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ती है, सोने की कीमत में कमी देखी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.