Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता, जानें कितना गिरा भाव और क्या है आज कीमत
Gold Rate Today : सोना खरीदने वालों के लिए बाजार से अच्छी खबर आयी है. जी हां...वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 177 रुपये घटकर 54,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. जानें दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल
Gold Rate Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…पीली धातु की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 177 रुपये घटकर 54,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 177 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 13,901 लॉट का कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने सोने के भाव में गिरावट को लेकर कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,817.20 डॉलर प्रति औंस रह गया.
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आयी गिरावट
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना पांच रुपये के नुकसान के साथ 55,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 55,129 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. वहीं चांदी की कीमत भी 332 रुपये की गिरावट दर्शाती 70,048 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Also Read: Sovereign Gold : यहां से खरीदें सस्ता सोना, कल तक है आखिरी मौका
बाजार के जानकारों ने क्या कहा
एचडीएफसी के एक विश्लेषक ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने के बीच एशियाई कारोबार के घंटों के दौरान कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,807 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी नुकसान के साथ 23.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि आज सभी निवेशकों की निगाह अमेरिका के लंबित आवास बिक्री के आंकड़ों पर होगी. हालांकि, क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों से पहले सर्राफा कारोबार सुस्त रहने का अनुमान है.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.