23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ 6 दिनों में 10,000 तक महंगी हुई चांदी, 2,850 रुपये बढ़ा सोने का भाव, जानें असली रेट

Gold Rate Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 194 रुपये की तेजी के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. हालांकि, चांदी की कीमत 191 रुपये की गिरावट के साथ 99,791 रुपये प्रति किग्रा रह गई.

Gold Rate Today: दिवाली-धनतेरस के साथ-साथ शादी के सीजन के लिए मांग बढ़ने से सोना-चांदी की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार छठे दिन इन दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतें बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये बढ़कर 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 99.9% और 99.5% प्योर सोने की कीमतें 500-500 रुपये बढ़कर 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई, जो मंगलवार को 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले छह कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 10,000 रुपये की तेजी आई है. 16 अक्टूबर से सोने में 2,850 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.

क्यों महंगी हुई चांदी

एसकेआई कैपिटल के प्रबंध निदेशक नरिंदर वाधवा के अनुसार, हाजिर बाजार और एमसीएक्स में चांदी की कीमतों का एक लाख रुपये तक पहुंचना भारत में मौसमी मांग और पश्चिम एशिया संघर्ष से भू-राजनीतिक जोखिम जैसे कई अन्य कारकों का स्पष्ट प्रतिबिंब है. जुलाई में सरकार की ओर से सोने और अन्य धातुओं पर मूल सीमा शुल्क में कटौती के बाद स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में 7% की तेज गिरावट आई थी. हालांकि, चालू त्योहारों की वजह से, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और भू-राजनीतिक तनावों के कारण भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से सर्राफा की कीमतों में उछाल आया.

वायदा बाजार में रिकॉर्ड हाई पर सोना

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 194 रुपये की तेजी के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 194 रुपये यानी 0.25% की तेजी के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,155 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.25% की तेजी के साथ 2,766.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: अब सब्सिडी पर चना और मसूर दाल, Bharat Brand के तहत सरकार करेगी बिक्री

वायदा बाजार में चांदी गिरी

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 191 रुपये की गिरावट के साथ 99,791 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 191 रुपये यानी 0.18% की गिरावट के साथ 99,791 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 27,175 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.34% की हानि के साथ 34.74 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: देश में घटने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलिमय मंत्री ने कही बड़ी बात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें