सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी है. सोने की कीमत में 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. इसके साथ ही कीमत 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. चांदी की कीमत में 400 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. इस वक्त 63000 रुपये प्रति किलो के आस-पास चांदी की कीमत है. पिछले दो सप्ताह में सोने की कीमत 900 रुपये से ज्यादा मजबूत हुआ है.
Also Read: Gold Silver Price : सोना में निवेश करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा, बढ़ने लगी है कीमत
MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा मंगलवार को बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ था. MCX अक्टूबर वायदा के पिछले कुछ दिनों का ट्रेंड देखें, तो सोमवार को 47584/10 ग्राम पर था मंगलवार को थोड़ी बढ़त हासिल हुई और 47612/10 ग्राम पर रहा बुधवार को इसमें गिरावट देखी जा रही है . खबर लिखे जाने तक सोना आज ( बुधवार ) 47330/10 ग्राम चल रहा है.
सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर से लगभग 8900 रुपये सस्ता हो गया है. पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने के निवेश में तेजी दिखायी थी. अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. तब और अब के कीमतों की तुलना करें, तो करीब 8900 रुपये सस्ता मिल रहा है.
63000 रुपये प्रति किलो के आस-पास चांदी की कीमत है. चांदी सितंबर वायदा भी मंगलवार को अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ. चांदी वायदा इस वक्त 400 रुपये की कमजोरी के साथ 63000 रुपये प्रति किलो के नजदीक है. चांदी की कीमत पर नजर डालें तो यह सोमवार को 62927/किलो पर था. मंगलवार को 63474/किलो पर आ गया. बुधवार 63070/किलो है. चांदी अपने उच्चतम स्तर से 17000 रुपये सस्ती मिल रही है.
Also Read: Happy Independence Day : आजादी से लेकर अबतक सोना और चांदी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई
सर्राफा बाजार में सोना चमक रहा है जबकि चांदी की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गयी है. सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 47710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका. सोमवार को रेट 47411 रुपये थे, यानी सोना 300 रुपये महंगा बिका. इसी तरह चांदी सर्राफा बाजार में मंगलवार को 63450 रुपये प्रति किलो पर बिकी, जबकि सोमवार को भाव 62705 रुपये थी जाहिर है इसमें गिरावट दर्ज की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.