चीन ने अपने स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी की तो उछल गया सोना, चांदी 700 रुपये मजबूत

Gold Rate: बुधवार के सत्र में महंगाई के आंकड़ों के बाद सोना 2,700 डॉलर के पार चला गया. चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा एक बार फिर अपने स्वर्ण भंडार में वृद्धि करने से भी मजबूती को बल मिला.

By KumarVishwat Sen | December 13, 2024 9:03 AM

Gold Rate: चीन ने अपने स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी की, तो सोने के भाव में उछाल आ गया. वहीं, गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार के कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन दिनों में सोने के भाव करीब 2,000 रुपये चढ़े हैं. गुरुवार को चांदी भी 700 रुपये बढ़कर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बुधवार के कारोबार सत्र में चांदी 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को यह 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

उतार-चढ़ाव भरे दायरे में हुआ सोने का कारोबार

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी विश्लेषण के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ”सोने में उतार-चढ़ाव भरे दायरे में कारोबार हुआ. हाई लेवल पर मामूली मुनाफावसूली देखी गई. कॉमेक्स में सोने की कीमतें 2,720-2,725 डॉलर के आसपास रहीं, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 79,000 रुपये के आसपास रहा.” अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 9.70 डॉलर प्रति औंस या 0.35% गिरकर 2,747 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

महंगाई के आंकड़ों से सोना मजबूत

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ”बुधवार के सत्र में महंगाई के आंकड़ों के बाद सोना 2,700 डॉलर के पार चला गया. चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा एक बार फिर अपने स्वर्ण भंडार में वृद्धि करने से भी मजबूती को बल मिला. मोदी ने कहा कि ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों में कोई भी बदलाव कीमतों में अस्थिरता बढ़ा सकता है.”

इसे भी पढ़ें: न मिले हेडमास्टर, न ही बना था मिड डे मील, एस सिद्धार्थ के वीडियो कॉल से स्कूलों में हड़कंप

अमेरिकी नीतियों से सर्राफा बाजार में बढ़ेगा सोने का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”व्यापारी अब उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों सहित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की मौद्रिक नीति से भी सर्राफा कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है.”

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं? यहां चेक करें झारखंड-बिहार और यूपी का भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version