सोना 200 रुपये सस्ता, चांदी में 500 रुपये की उछाल

Gold Rate: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों पर घोषणा से पहले सर्राफा बाजार में सतर्कता भरे कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट आ गई. हालांकि, चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रही.

By KumarVishwat Sen | December 19, 2024 9:34 AM

Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार 18 दिसंबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को चांदी की कीमत 500 रुपये चढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन सत्रों में यह सफेद धातु 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर चुकी है. मंगलवार को 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपए घटकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि इससे पहले इसका भाव 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

एमसीएक्स में सोने की कीमत में तेजी

जानकारों के अनुसार, सोने पर निवेशक रक्षात्मक रुख अपनाए हुए है. इसका कारण यह है कि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहा था, जो बुलियन कीमतों के लिए आगे का मार्गदर्शन प्रदान करेगा. इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 74 रुपये अथवा 0.1% की तेजी के साथ 76,945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

एमसीएक्स में चांदी की कीमत बढ़ी

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष अनुसंधान विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बुधवार को सोना एक रेंज के भीतर कारोबार कर रहा था. बाजार प्रतिभागी बुधवार की रात फेड की नीति घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे थे. फेड के 2025 के दृष्टिकोण और नौकरी बाजार से जुड़ी चिंताओं पर भी बाजार का ध्यान है. उन्होंने कहा कि फेड की घोषणा से सोने की कीमतों में अगले चरण की चाल तय होने की उम्मीद है. हालांकि, एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी चांदी का भाव 45 रुपये यानी 0.05% गिरकर 90,830 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स सोना वायदा 0.08% बढ़कर 2,664.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

अमेरिकी आंकड़ों से सोना टूटा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती और उम्मीद से बेहतर अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. इस बीच, वैश्विक बाजारों में चांदी 30.92 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, “अमेरिकी डॉलर में मजबूती, ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी, मिश्रित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और युद्धविराम अपडेट के कारण सोने और चांदी में गिरावट आई.”

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version