Gold Rate : सर्राफा बाजार में 8000 रुपये से अधिक सस्ता हुआ सोना, शादी के सीजन में 4000 से ज्यादा हो सकता है महंगा, जानें कैसे?

अगस्त 2020 में सोने का दाम 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. इस लिहाज से देखेंगे, तो बुधवार को सोना करीब 8,347 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है. उधर, यदि बाजार विश्लेषकों की बात पर भरोसा किया जाए, तो शादी के सीजन में सोना 52,000 प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. इस अनुपात में बुधवार के 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले शादी के सीजन में सोना करीब 4,147 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 6:03 PM

Gold Price latest news : अंतराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं के कमजोर रुख की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना करीब 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक सस्ता हो गया. हालांकि, बाजार विश्लेषक यह भी बता रहे हैं शादी के सीजन में यह 4000 रुपये महंगा होकर करीब 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक सकता है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 97 रुपये की कमजोरी के साथ 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम बेचा गया. हालांकि, मंगलवार को सोने का भाव 47,950 रुपए पर था.

अगस्त 2020 में सोने का दाम 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. इस लिहाज से देखेंगे, तो बुधवार को सोना करीब 8,347 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है. उधर, यदि बाजार विश्लेषकों की बात पर भरोसा किया जाए, तो शादी के सीजन में सोना 52,000 प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. इस अनुपात में बुधवार के 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले शादी के सीजन में सोना करीब 4,147 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो सकता है.

1,417 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई चांदी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,417 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 71,815 रुपये प्रति किलो रह गई. हालांकि, मंगलवार को चांदी 73,232 रुपये पर बंद इुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई.

वायदा बाजार में महंगा हुआ सोना

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 78 रुपये की तेजी के साथ 48,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में जून महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 78 रुपये यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 48,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 6,312 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,869.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.

कमजोर मांग से वायदा बाजार में चांदी सस्ती

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 541 रुपये की गिरावट के साथ 72,655 रुपये प्रति किलो रह गई. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 541 रुपये यानी 0.74 फीसदी की हानि के साथ 72,655 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,025 लॉट के लिए सौदे किये गये. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 28.08 डालर प्रति औंस रह गया.

Also Read: PM Kisan Yoajana की 8वीं किस्त का नहीं मिला है पैसा तो कर सकते हैं शिकायत, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version