Gold prices Todays : वैश्विक कीमतों में कमजोरी की वजह से भारत में सोने का दाम लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. बुधवार को सोना अपने रिकॉर्ड स्तर 50,000 प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया. एमसीएक्स पर सोना का वायदा भाव आज के दिन के सबसे निचले स्तर 49,660 पर पहुंच गया. चांदी वायदा भाव करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 59,429 प्रति किलोग्राम रही. हालांकि, हाल के दिनों में गिरावट को छोड़ दें, तो सोना का भाव साल 2020 के दौरान अब तक लगभग 26 फीसदी बढ़ा है, जिससे यह इस साल की सबसे अच्छी निवेश संपत्तियों में से एक बना हुआ है.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के दिनों में सोना की कीमतों में गिरावट के पीछे रुपये के डॉलर में आयी कमजोरी और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में अनिश्चितता का माहौल अहम कारण है. फिलहाल, अगर आप सोना की कीमतों की तुलना करें, तो पिछले 7 अगस्त के मुकाबले आज तक कीमतों में करीब 6000 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. बीते 7 अगस्त को सोना अपने रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था.
विशेषज्ञों का कहना है कि सोना के दामों में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में तेजी और अमेरिकी राहत पैकेज में अनिश्चितता का माहौल है. सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कीमती धातु है और अमेरिकी डॉलर में तेजी इसकी कीमतों को प्रभावित करती है. हाल के दिनों में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष ने अमेरिकी कांग्रेस में उत्तेजित होकर कहा कि विकास दर को बनाए रखने के लिए अधिक सरकारी खर्च की आवश्यकता होगी. उनका यह बयान महत्वपूर्ण है.
कमजोर मांग से वायदा बाजार में सोना टूटा : हाजिर मांग कमजोर पड़ने के साथ सटोरियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में सोना बुधवार को 1.36 फीसदी टूटकर 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोना 683 रुपये यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 8,176 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 फीसदी गिरकर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस रहा.
2,812 रुपये लुढ़की चांदी : कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत बुधवार को 2,812 रुपये लुढ़ककर 58,401 रुपये किलो रह गयी. एमसीएक्स में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए चांदी 2,812 रुपये यानी 4.59 फीीसदी लुढ़ककर 58,401 रुपये किलो पर आ गयी. इसमें 15,977 लॉट के लिए कारोबार हुआ. उधर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 4.48 फीसी की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रही.
Also Read: Gold Rate : ग्लोबल ट्रेंड में आयी कमजोरी से सोना हुआ धड़ाम, चांदी भी लुढ़की, जानिए गोल्ड का ताजा भाव
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.