Gold price Today : लॉकडाउन में बरकार है सोने की चमक, बुधवार को नये शिखर पर पहुंच गयी कीमत
देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सोने की चमक बरकरार है. बुधवार को हाजिर बाजार बंद होने के बावजूद इसका भाव वायदा बाजार में नये शिखर पर पहुंच गया.
नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सोने की चमक बरकरार है. बुधवार को हाजिर बाजार बंद होने के बावजूद इसका भाव वायदा बाजार में नये शिखर पर पहुंच गया. हाजिर मांग में तेजी के कारण सटोरियों के नये सौदे करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 469 रुपये की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 469 रुपये या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. इसमें 17,493 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
साल के आखिर तक 55,000 के स्तर पर पहुंच सकता है दाम : इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 446 रुपये या 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 2,090 लॉट के लिए कारोबार हुआ. हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.12 फीसदी गिरकर 1,749.10 डॉलर प्रति औंस हो गया. हालांकि, मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 के आखिर तक सोना 50,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
2019 में 23.74 फीसदी का दिया था रिटर्न : मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना ने 2019 में 23.74 फीसदी का रिटर्न दिया था. इस साल भी ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसके दाम 1,800 डॉलर प्रति औंस (भारतीय मुद्रा में करीब 50,000 से 55,000 प्रति 10 ग्राम) तक पहुंच सकते हैं. रिपोर्ट में यह आशंका भी जतायी गयी है कि आर्थिक स्थिति की मौजूदा अनिश्चितता अगले 2-3 साल तक रह सकती है और इसका सीधा असर सोने के दामों पर पड़ेगा.
चांदी में भी तेजी : वहीं, वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी का भाव 1.7 फीसदी बढ़कर 44,499 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. हाजिर मांग में तेजी के चलते प्रतिभागियों के नये सौदे से वायदा भाव में तेजी आयी. एमसीएक्स में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 743 रुपये या 1.7 फीसदी बढ़कर 44,499 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 3,507 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 680 रुपये या 1.54 फीसदी की तेजी के साथ 44,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 836 लॉट के लिए कारोबार हुआ. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 16.05 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही.