सोना 82,900 रुपये के नये रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी 500 रुपये टूटी

Gold-Silver Price: सोना 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जबकि चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई

By Abhishek Pandey | January 24, 2025 7:00 AM
an image

Gold-Silver Price: सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में 170 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी. बुधवार को सोना 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

एक साल में 32% की बढ़ोतरी

पिछले एक साल में सोने की कीमत में 20,180 रुपये (32.17%) की बढ़ोतरी हुई है. 23 फरवरी 2024 को यह 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

लगातार सातवें सत्र में बढ़त

99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार सातवें सत्र में 170 रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पिछले सत्र में यह 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

चांदी की कीमत में गिरावट

चांदी की कीमत में 500 रुपये की कमी आई और यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. बुधवार को यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय रुझान बने वजह

सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों ने सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लाई.

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 13.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,757.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. चांदी का कॉमेक्स वायदा 1.03% गिरकर 31.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

विशेषज्ञों की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर और बॉन्ड यील्ड में सुधार के चलते सोने की कीमतें गुरुवार को स्थिर से थोड़ी नकारात्मक रहीं. ऑगमोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने बताया कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क दरों पर टिप्पणियों ने सोने की तेजी को और मजबूती दी है.

Also Read : रघुराम राजन की चेतावनी, रुपये की गिरावट में आरबीआई ने किया हस्तक्षेप तो होगा बड़ा नुकसान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version