Gold price : डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार होने से सोना-चांदी सस्ता, जानिए 2 August को किस भाव बिका गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,808 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी 25.47 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 5:57 PM

Gold price latest news : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार होने और इंटरनेशनल मार्केट में नरमी के रुख से सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 124 रुपये की गिरावट के साथ 46,917 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, शुक्रवार को यह 47,041 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, चांदी भी 18 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66,473 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. शुक्रवार को इसका भाव 66,491 रुपये प्रति किलोग्राम था.

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, अमेरिकी कमोडिटी मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये में सुधार आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 124 रुपये की गिरावट आई. विदेशी विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 74.33 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,808 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी 25.47 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी.

मुद्रा बाजार में रुपया मजबूत

घरेलू स्टॉक मार्केट और अमेरिकी डॉलर की दूसरे प्रमुख मुद्राओं के सामने मजबूती के बीच विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि सामित दायरे में कारोबार के बीच निवेशकों को आगे के संकेतों के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का इंतजार है.

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.38 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.30 के उच्च स्तर और 74.43 के अपने निम्न स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में शुक्रवार के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शुक्रवार को विनिमय दर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.

Also Read: Gold Price Todays : सावन महीने में सोना सस्ता-चांदी की चमक फीकी, जानिए सर्राफा बाजार में आज किस भाव बिका गोल्ड

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version