Gold Rate Forecast : सोना में गिरावट का दौर जारी, गोल्ड में इन्वेस्ट करने का सुनहरा मौका, जानिए आज की ताजा कीमत
Gold-Silver Price Forecast Today : सोना में निवेश करने वालों के लिए फिलहाल बेहतरीन मौका है. शादी के सीजन के दौरान गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजारों में यह एक बार फिर सस्ता हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धामुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से घरेलू सर्राफा बाजारों में सोना की कीमतों पर असर पड़ा है. इसकी कीमतों में कमी आने की एक अहम वह रुपये के मुकाबले डॉलर के दाम में तेजी आना भी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि लगातार चौथे दिन डॉलर में आई तेजी और अमेरिकी राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर वार्ता के खिंचने की वजह से सोना कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
Gold-Silver Price Forecast Today : सोना में निवेश करने वालों के लिए फिलहाल बेहतरीन मौका है. शादी के सीजन के दौरान गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजारों में यह एक बार फिर सस्ता हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धामुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से घरेलू सर्राफा बाजारों में सोना की कीमतों पर असर पड़ा है. इसकी कीमतों में कमी आने की एक अहम वह रुपये के मुकाबले डॉलर के दाम में तेजी आना भी है.
क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि लगातार चौथे दिन डॉलर में आई तेजी और अमेरिकी राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर वार्ता के खिंचने की वजह से सोना कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी सस्ता : दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 534 रुपये की गिरावट के साथ 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 628 रुपये की गिरावट के साथ 62,711 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछला बंद भाव 63,339 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी का भाव 23.84 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.
मुद्रा बाजार में डॉलर मजबूत : अमेरिकी मुद्रा में तेजी लौटने और कमजोर घरेलू शेयर बाजार के बीच अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया प्रति डॉलर नौ पैसे की हानि के साथ 73.66 पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया प्रति डॉलर 73.68 पर खुला और कारोबार के दौरान 73.62 के दिन के उच्चतम स्तर और 73.77 के निम्न स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 73.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को रुपये की विनिमय दर तीन पैसे की तेजी दर्शाती करीब सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 73.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.