Gold Silver Price: सोना और चांदी की कीमत में आयी गिरावट , जानें क्या है ताजा कीमत

रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद अब बाजार में आये वैक्सीन की वजह से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है. निवेशकों में जोखिम उठाने का मनोबल सुधरा है. अब निवेशक सोने के साथ- साथ दूसरी संपत्तियों पर भी दांव लगा रहे हैं. यही कारण है कि सोने की कीमत में गिरावट देखी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 7:33 PM

सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट आयी है. गुरुवार को फिर सोना की कीमत फिकी हुई है. . दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 217 रुपये कम हुआ. इस नयी गिरावट के साथ ही ही सोना 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. बुधवार को सोने का भाव 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम पर था.

रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद अब बाजार में आये वैक्सीन की वजह से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है. निवेशकों में जोखिम उठाने का मनोबल सुधरा है. अब निवेशक सोने के साथ- साथ दूसरी संपत्तियों पर भी दांव लगा रहे हैं. यही कारण है कि सोने की कीमत में गिरावट देखी गयी.

Also Read: 26 साल पहले बंद कारखाना फिर चलेगा, 8000 करोड़ के निवेश से साकार होगा पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना

सोने की कीमत में गिरावट आयी तो चांदी की कीमत भी कम हो गयी. चांदी 1217 रुपये नीचे खिसककर 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. बुधवार को चांदी की कीमत 67,815 रुपये थी. विशेषज्ञों का मानना है कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 217 रुपये नीचे आना पिछले दिन में वायदा बाजार में इस धातु के भाव में आई गिरावट से प्रेरित है.’

Also Read: Irctc News Today Hindi : रेलवे दे रहा है घूमने का शानदार मौका , 13 दिन का पैकेज खर्च बिल्कुल कम

भारतीय बाजार में यह गिरावट आयी तो बाजार में सोना थोड़ा चढ़कर 1,717 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 26.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version