फेडरल रिजर्व का ब्योरा देख सोना धड़ाम, टूट गया चांदी का सपना

Gold-Silver Price: फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे में आक्रामक रुख दिखने के बाद सोने में तेज गिरावट आई. ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारी ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं.

By KumarVishwat Sen | May 24, 2024 10:26 AM

Gold-Silver Price: फेडरल रिजर्व के ब्योरे में आक्रामक रुख देखकर बहुमूल्य पीली धातु सोना की कीमतें धड़ाम से नीचे गिर गई. वहीं, चांदी का लखपति बनने का सपना फिलहाल टूट गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1050 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया, तो चांदी के भाव में 2,500 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, वायदा कारोबार और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखी गई.

दिल्ली में सोना 1,050 रुपये गिरा, चांदी 2,500 रुपये लुढ़की

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही. वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सत्र में सोना 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ, चांदी की कीमत भी 2,500 रुपये औंधे मुंह लुढ़कते हुए 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. बुधवार के कारोबारी सत्र में यह 95,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना कमजोर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना का भाव कमजोर दिखाई दिया. कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,375 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 42 डॉलर कम है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,387 डॉलर प्रति औंस रह गया. वहीं, चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 30.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 31.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 3.04 प्रतिशत की हानि के साथ 30.54 डॉलर प्रति औंस रह गई.

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,983 रुपये की गिरावट के साथ 91,030 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,983 रुपये यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 91,030 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 25,739 लॉट का कारोबार हुआ.

वायदा कारोबार में सोना कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 731 रुपये की गिरावट के साथ 72,315 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 731 रुपये की गिरावट के साथ 72,315 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 7,956 लॉट का कारोबार हुआ.

ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस: फायदे, सावधानियां और भारत में बेस्ट प्लान्स

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे में आक्रामक रुख दिखने के बाद सोने में तेज गिरावट आई. ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारी ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से मंदी के संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतें 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं.

कड़ाही फांदकर अब नहीं भागेगा प्याज, रेडिएशन प्रोसेसिंग में बांधकर रखेगी सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version