Gold-Silver Price: राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. सोमवार को सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 81,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, मंगलवार को चांदी की कीमत 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
वैश्विक बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 18.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,730.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमत मंगलवार को छह नवंबर के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची, लेकिन फिर नीचे आकर 2,725 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शुल्क दर पर टिप्पणी ने वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता को जन्म दिया है.
Also Read : Jio Coin: अंबानी का सिक्का कभी नहीं पड़ेगा फीका, जानें इसकी कीमत और खरीदने का तरीका
चांदी कॉमेक्स वायदा भी एशियाई बाजार में 0.15 प्रतिशत घटकर 31.10 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, हालांकि मंगलवार को अमेरिका से कोई महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा नहीं आ रहा है, लेकिन कारोबारी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके आगामी नीतिगत कदमों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो सर्राफा बाजार में और अस्थिरता पैदा कर सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी का कहना है कि बाजार प्रतिभागी दावोस में अधिकारियों से मिलने वाली जानकारी पर भी नजर बनाए रखेंगे, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है. इसके अतिरिक्त, अमेरिकी बाजारों के छुट्टी के बाद खुलने से भी बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है.
Also Read : झोला लेकर महाकुंभ पहुंचीं 775 करोड़ की मालकिन, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.