Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट, चांदी की कीमतें बनीं स्थिर 

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही, जबकि चांदी की कीमतें स्थिर बनी रहीं. निवेशक वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव और बदलती मांग पर नजर बनाए हुए हैं.

By Abhishek Pandey | January 29, 2025 10:07 AM
an image

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही. आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में 160 रुपये की गिरावट आई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी.

99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. सोमवार को यह 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 160 रुपये गिरकर 82,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

हालांकि, मंगलवार को चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों का ध्यान बुधवार को होने वाले एफओएमसी के ब्याज दर के महत्वपूर्ण फैसले पर है, जो अमेरिकी डॉलर को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सर्राफा कीमतों के अगले चरण की दिशा तय करने में मदद करेगा.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कि वह वैश्विक शुल्क और 2.5 प्रतिशत से ‘काफी बड़ा’ चाहते हैं. अमेरिकी डॉलर में अपने प्रमुख समकक्षों के मुकाबले मजबूती आने से मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही.’’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 10 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,776.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. कॉमेक्स चांदी वायदा एशियाई बाजार घंटों में 0.48 प्रतिशत बढ़कर 30.56 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.

एक्सिस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक-जिंस, देवेया गगलानी ने कहा कि व्यापारियों का अनुमान है कि एफओएमसी बैठक के साथ-साथ अग्रिम जीडीपी आंकड़े, उपभोक्ता भरोसा रिपोर्ट और बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के जारी होने के कारण इस सप्ताह सर्राफा की कीमतें अस्थिर रहेंगी, जो सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव में योगदान कर सकती हैं.

Also Read : बैंकिंग शेयरों में उछाल से शेयर बाजार आई तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 535.24 अंकों की छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version