सोने चांदी की कीमत हुई ऑल टाइम हाई, चांदी की कीमत पहली बार 61 हजार के पार

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के में एक बार फिर जबरदस्त तेजी आई और 61 हजार किलोग्राम के पार पहुंच गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 3:06 PM

दिल्ली : देश में सपने चांदी की कीमतों में तेजी गिरने के नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के में एक बार फिर जबरदस्त तेजी आई और 61 हजार किलोग्राम के पार पहुंच गई. जबकि सोने के भाव भी 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसके साथ ही सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

क्यों हुई बढ़ोतरी

कोरोना महामारी के कारण आर्थिक अनिश्चितता कारण व्यापार में मुनाफा नहीं हो पा रहा है, जबकि इसके विपरीत सोने की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के बीच सुरक्षित संपत्ति की तलाश में निवेशकों सोने में निवेश कर रहे हैं, ऐसे में कीमती धातु की मांग में गिरावट की संभावना है.

बुधवार को बुधवार को भारतीय बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61,200 रुपये रही. जो पिछले 7 सालों में सबसे अधिक है. बता दें साल 2020 में चांदी की कीमतों में 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार को बीते सत्र के मुकाबले 3208 रुपये यानी 5.59 फीसदी की तेजी के साथ 61,150 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था. एमसीएक्स पर चांदी 58,000 रुपये के भाव पर खुली और कारोबार के दौरान 61,200 रुपये प्रति किलोग्राम के हाई पर पहुंच गयी.

आपको बता दें कि सोने और चांदी के भाव में लगातार तेजी आ रही थी, और इसी का आकलन करते हुए ये अनुमान लगाया गया था कि सोना 50 हजार को पार कर सकता है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर इसकी कीमतों में गिरावट होती भी है तो मामूली गिरावट ही दर्ज की जाएगी.

posted by : sameer oraon

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version