Gold Price Today 9th March: सोना की कीमत 54000 रुपये के पार पहुंच गयी है. चांदी भी 71000 रुपये से ज्यादा हो गयी है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine Crisis) की वजह से सोना-चांदी की कीमतों ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली है. सोना ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ रहा है, तो चांदी भी 71,800 रुपये के ऊपर चली गयी है.
नयी ऊंचाई की ओर बढ़ रहा सोना
सोना नये पीक की ओर बढ़ता दिख रहा है. सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड का भाव (Gold Rate) 54,283 रुपये के पार कारोबार करता दिखा, तो चांदी की कीमत (Silver Rate) 71,800 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया है. बुधवार को 24 कैरेट सोना का भाव 54283 रुपये पर खुला, जो मंगलवार को 53,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
825 रुपये महंगा हुआ सोना
सोना के भाव में बुधवार को 825 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आयी. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 54,066 रुपये रही, जो मंगलवार को 53,334 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 49,723 रुपये रहा, जो मंगलवार को 49,050 रुपये था. 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 40,712 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जो एक दिन पहले यानी मंगलवार को 40,161 रुपये थी. 14 कैरेट गोल्ड का भाव 31,756 रुपये रहा.
Also Read: ब्लैक मंडे के बाद शेयर बाजार बम-बम, सोना चमका-चांदी कमजोर, जानें डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल
चांदी का भाव 71,878 रुपये
बुलियन मार्केट में आज एक किलो चांदी का भाव 71,878 रुपये रहा. एक दिन पहले चांदी की कीमत 70890 रुपये प्रति किलो थी. इस तरह चांदी में 988 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी है. अगर रूस-यूक्रेन का युद्ध लंबा खिंचा, तो सोना-चांदी की कीमतों में और तेजी आने का अनुमान विशेषज्ञ जता रहे हैं.
गोल्ड में निवेश करेंगे, तो मुनाफे में रहेंगे
बता दें कि पिछले कई दिनों से शेयर बाजार गिर रहे थे. आज हालांकि, शेयर मार्केट में थोड़ा करेक्शन आया, लेकिन बाजार अभी भी बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. जब शेयर मार्केट में गिरावट आता है, तो निवेशक गोल्ड की ओर आकर्षित होते हैं. सोना में निवेश बढ़ जाता है. मार्केट एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि अभी सोने की खरीदारी करेंगे, तो मुनाफे में रहेंगे.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.