दिवाली से पहले चांदी ने रचा इतिहास, कीमत 1 लाख के पार, सोना में रिकॉर्ड उछाल

Gold-Silver Price: चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग है. इसके अलावा आभूषण और चांदी के बर्तन खंड के कारण भी तेजी आई है. त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग की वजह से सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

By KumarVishwat Sen | October 23, 2024 9:08 AM
an image

Gold-Silver Price: धनतेरस पर सोना-चांदी के गहनों और सिक्कों की खरीद करने वालों को तगड़ा झटका लगा है. दिवाली से पहले ही चांदी ने इतिहास रच दिया है और उसकी कीमत 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी ने भी रिकॉर्ड बना दिया है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार 21 अक्टूबर 2024 को सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, 99.5% प्योर सोना 350 रुपये चढ़कर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई. चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बढ़त जारी रही और यह 1,500 रुपये के उछाल के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी हुई महंगी

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग है. इसके अलावा आभूषण और चांदी के बर्तन खंड के कारण भी तेजी आई है. वहीं, सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान को धमकाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के पास कितना है पैसा, कहां करता है खर्च

वायदा बाजार में भी सोना मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 279 रुपये की तेजी के साथ 78,318 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 279 रुपये यानी 0.36% की तेजी के साथ 78,318 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,924 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.58% की तेजी के साथ 2,735.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: पान-गुटखा का दाग मिटाने में रेलवे के छूटे पसीने, सफाई में 12,000 करोड़ खर्च

वायदा कारोबार में चांदी उछली

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 852 रुपये की तेजी के साथ 98,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 852 रुपये यानी 0.87% की तेजी के साथ 98,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 26,583 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.10% की तेजी के साथ 34.15 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: Gold की रिकॉर्ड हाई से आभूषण विक्रेताओं में खौफ, दिवाली पर गिर सकती है ज्वैलरी की बिक्री

Exit mobile version