Loading election data...

Today Gold-Silver Price : सोने की कीमत में आठ हजार से ज्यादा की गिरावट! जानें आज सोने-चांदी की कीमत

Today Gold-Silver Price : शुक्रवार यानी आज सोने के भाव में जहां वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, चांदी की कीमत में फिसलन दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिए (India Bullion And Jewellers Association) ने दोनों धातुओं की कीमत जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 6:45 AM

Today Gold-Silver Price : शुक्रवार यानी आज सोने के भाव में जहां वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, चांदी की कीमत में फिसलन दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिए (India Bullion And Jewellers Association) ने दोनों धातुओं की कीमत जारी की है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी कीमतों पर नजर डालें तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का भाव 138 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 47401 रुपये पर पहुंच चुका है. शुक्रवार को चांदी बाजार में सस्ता हो गया और 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 68720 रुपये प्रति किलो पर नजर आया.

सोने में 526 रुपये और चांदी में 1,231 रुपये की तेजी : इससे पहले गुरुवार को वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत सुधार होने तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 526 रुपये की तेजी के साथ 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,784 पर बंद हुआ था. चांदी की भी 1,231 रुपये के उछाल के साथ 68,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 67,423 रुपये था.

सोना वायदा कीमतों में तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 137 रुपये की तेजी के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 137 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,934 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Also Read: LIC News : प्रीमियम चुकाएं एक बार और 12000 रुपये पाएं जिंदगी भर, एलआईसी की ये है सरल पेंशन स्कीम

सोने की कीमत में आठ हजार से ज्यादा की गिरावट : पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में सोने की कीमत अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 56,000 रुपये के पार चला गया था. लेकिन उसके बाद से अब तक इसमें करीब साढे आठ हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है.

53,500 तक जा सकती है सोने की कीमत : विशेषज्ञों की मानें तो सोने में गिरावट बुलियन के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. उनका कहना है कि इस गिरावट को सोने में निवेश के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि इस साल के अंत तक सोने की कीमत 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version