Gold Price: सोना लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा, चांदी भी 100 रुपये मजबूत

Gold Price: निवेशकों को फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है. इससे सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती आई. कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.

By KumarVishwat Sen | July 12, 2024 9:13 AM
an image

Gold Price Today: गहना-जेवर बेचने वाले दुकानदारों की ओर से लिवाली करने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना (Gold) लगातार तीसरे दिन महंगा हो गया. सफेद महंगी धातु चांदी दो दिन सुस्ताने के बाद 100 रुपये मजबूत हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार को सोना 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (Silver Price) भी 100 रुपये की तेजी के साथ 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में चांदी (Silver) 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. संघ ने कहा कि सर्राफा बाजारों में सोना पिछले बंद भाव के मुकाबले 50 रुपये बढ़कर 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार किया है.

वायदा बाजार में Gold की कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 209 रुपये की तेजी के साथ 72,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 209 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,343 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,385.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वायदा बाजार में चांदी चमकी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 616 रुपये की तेजी के साथ 93,448 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 616 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 93,448 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 23,587 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 31.05 डॉलर प्रति औंस हो गई.

ये भी पढ़ें: लॉन्ग टर्म के लिए इन 5 स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा, मिलेगा बेहतरीन रिटर्न

Gold की कीमतों को लेकर विश्लेषक क्या कहते हैं?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा कि निवेशकों को फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती आई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

ये भी पढ़ें: फॉर्मल वियर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने लगाई 6,431% की छलांग, लॉन्ग टर्म तगड़ा फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version