Gold Price: जौहरियों की जोरदार खरीदारी से सोना हुआ महंगा, चांदी का भाव गिरा

Gold Price: सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में लगातार तीसरे सत्र में तेजी दिखी. सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 250 रुपये बढ़कर 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.

By KumarVishwat Sen | July 13, 2024 8:53 AM

Gold Price Today: जौहरियों की ओर से लगातार जोरदार खरीदारी करने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में बहुमूल्य पीली धातु सोना (Gold) महंगा हो गया. इसके साथ ही, चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को यह 250 रुपये की मजबूती के साथ 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. गुरुवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार को सोने में 400 रुपये की तेजी आई थी. चांदी की कीमत (Silver Price) 200 रुपये के नुकसान के साथ 94,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक कीमतों में नरमी के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी के कारण कीमतों में तेजी आई है.

Gold लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूत

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में लगातार तीसरे सत्र में तेजी दिखी. सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 250 रुपये बढ़कर 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 13.59 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,401.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद विदेशी बाजारों में तेजी के एक दिन बाद शुक्रवार को कीमती धातु में गिरावट आई. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के मुनाफावसूली के कारण कीमती धातु की कीमत 0.56 प्रतिशत घटकर 2,400 डॉलर प्रति औंस से थोड़ी अधिक रह गई. चांदी भी 30.73 डॉलर प्रति औंस पर रही.

वायदा कारोबार में गिर गया Gold

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 131 रुपये की गिरावट के साथ 73,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 131 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 12,709 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,408.60 डॉलर प्रति औंस रह गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई.

ये भी पढ़ें: ITR Filing के 30 दिन के अंदर वेरिफाई करना जरूरी, वर्ना भरना पड़ेगा जुर्माना

चांदी की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,180 रुपये की तेजी के साथ 93,010 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,180 रुपये यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 93,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 23,278 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.97 डॉलर प्रति औंस रह गई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

ये भी पढ़ें: TCS: मूल्यवान कंपनी की जम गई धाक, मुनाफे के बाद निवेशकों को देगी डिविडेंड

Next Article

Exit mobile version