Loading election data...

Gold Silver Price : सोना में निवेश करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा, बढ़ने लगी है कीमत

सोना- चांदी की कीमत में चमक लौट रही है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 337 रुपए महंगा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 7:10 AM

पिछले हफ्ते में आ रही लगातार गिरावट के बाद सोना- चांदी की कीमत में चमक लौट रही है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 337 रुपए महंगा हुआ है.

सोने में आयी इस चमक के बाद सोने की कीमत बढ़कर 47,039 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा है. MCX पर सोना कमजोर हुआ यहां सोने की कीमत में 25 रुपए की गिरावट दर्ज की गयी है और यह 46,915 रुपये की कीमत पर ट्रेंड कर रहा है. सोने में आयी गिरावट के बाद व्यापारियों के लिए बड़ी राहत मिल रही है.

Also Read: Petrol price: साल 2021 में पेट्रोल से टैक्स घटाने वाला पहला राज्य बना तमिलनाडु, मोदी सरकार पर लगा गंभीर आरोप

चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 435 रुपए की बढ़ोतरी हुई है यह 63,047 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ MCX पर दोपहर 2 बजे 479 रुपए की गिरावट के साथ 62,762 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही थी. अब धीरे- धीरे आ रही बढ़त से व्यापारियों में राहत है. कीमत 47,647 रुपए से गिरकर 46,680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था.

Also Read: Best Home Loan Rates : सबसे सस्ता होम लोन, जानें कितनी पड़ेगी EMI

सोना और चांदी की कीमत पर नजर रखने वाले और इसके घटते – बढ़ते ट्रेंड की जानकारी रखने वाले बताते हैं कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी होगी एक अनुमान के अनुसार साल के अंत तक सोने की कीमत 54 हजार तक जा सकती है. अगर कीमत में बढ़ोतरी रही तो इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ेगा. निवेशकों का एक बड़ा वर्ग सोना – चांदी में निवश की तरफ बढ़ सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version