Loading election data...

Gold-Silver Price Today: लगातार तीसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना, जानिए आज क्या है 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में, सोना 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,797.35 डॉलर प्रति औंस हो गया. वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में सुधार के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 148 रुपये सस्ता होकर 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 11:51 AM

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गयी है. MCAX पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम गिरकर 46, 439 रूपये हो गयी है. वहीं चांदी कीमतों में बढ़ोतरी देखी गयी. चांदी की कीमत 0.56 फीसदी बढ़कर 69,930 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें कि बुधवार को पिछले सत्र में सोने में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 0.6 फीसदी की वृद्धि हुई थी.

वहीं बता दें कि वैश्विक बाजारों में, सोना 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,797.35 डॉलर प्रति औंस हो गया. वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में सुधार के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 148 रुपये सस्ता होकर 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,455 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 886 रुपये घटकर 68,676 रुपये प्रति किलो रह गयी, जिसका पिछला बंद भाव 69,562 रुपये किलो था.

Also Read: Petrol-Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अभी और लगेगी आग ! इंटरनेशनल मार्केट से मिल रहे हैं ये बड़े संकेत

बता दें कि कुछ दिनों पहले सोने के दाम अपने 8 महीन के नीचले स्तर पर आ गये थें. इससे पहले पिछले साल जून 2020 में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46 हजार के पार थी. वहीं पिछले 6 महीनों मेंम सोने की दाम में 1050 प्रति दस ग्राम गिरावट देखी गयी थी. यानि अपने रिकॉर्ड हाई से सोने के दाम में 18 फीसदी गिरावट आई दर्ज की गयी थी. भारत में सोना अपने अगस्त के उच्च स्तर यानी 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है. सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version