Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में आई तेजी, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 26 April 2023: आज सुबह के कारोबार में दिल्ली के सर्राफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में गिरावट आई है. वहीं, चांदी के भाव में तेजी आई है.

By Samir Kumar | April 26, 2023 11:26 AM

Gold Silver Price Today 26 April 2023: सोने और चांदी की कीमतों में आज यानि 26 अप्रैल को अलग-अलग ट्रेंड दिख रहा है. आज सुबह के कारोबार में दिल्ली के सर्राफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में गिरावट आई है. वहीं, चांदी के भाव में तेजी आई है. आम तौर सोने और चांदी के रेट एक ही दिशा में बढ़ते हैं, लेकिन आज दोनों की कीमतों में अलग-अलग ट्रेंड है.

जानिए कितना टूटा सोने का रेट

गोल्ड का रेट 120 रुपये घटा है और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम इस समय 60110 रुपये पर है. वहीं, चांदी की कीमतों में हल्की तेजी है. प्रति किलो चांदी का रेट 10 रुपये बढ़ा है. चांदी की कीमत इस बढ़ोतरी के साथ 74,450 रुपये प्रति किलो पर है. यूएस कॉमेक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुझान है. कॉमेक्स पर सोने का रेट करीब 10 बजे 0.20 डॉलर या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 2,004.70 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं चांदी का रेट 0.16 डॉलर या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 25.04 प्रति औंस पर है.

मंगलवार को भी घटा था सोने का भाव

बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार को भी सोने के दाम घटे थे. जबकि, चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त आई थी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार शाम को सोने का रेट 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 60230 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी का भाव 0.01 फीसदी चढ़ कर 74440 रुपये पर बंद हुआ था. ध्यान रहे, सोने या चांदी के जेवर खरीदते समय उसका पक्का बिल जरूर ले लें. बिल में खरीदे गए सोने-चांदी की ज्वेलरी की शुद्धता, रेट और वजन की डिटेल होती है. ज्वेलरी का बिल हो तो बेचते समय आपको उसका सही भाव मिल जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version