Gold Rate : फिर गिरा सोने का भाव, जानिए क्या है आज सोने का रेट, वीकेंड में खरीदारी का सुनहरा मौका

Gold-Silver Price Today 12th june 2020: पिछले दो दिन से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया है. सोना वायदा भाव (gold rate today) शुक्रवार को 0.62 प्रतिशत तक गिरा.

By Amitabh Kumar | June 12, 2020 3:51 PM

Gold-Silver Price Today 12th june 2020: पिछले दो दिन से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया है. सोना वायदा भाव शुक्रवार को 0.62 प्रतिशत तक गिरा. कमजोर वैश्विक कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटाना इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी सोना वायदा भाव 278 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 47,136 रुपये प्रति 10 ग्राम नजर आया. इसके लिए 14,194 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी सौदे के लिए यह भाव 296 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके लिए 5,496 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.30 प्रतिशत घटकर 1,734.60 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी के वायदा भाव में गिरावट: इधर चांदी वायदा भाव शुक्रवार को 622 रुपये तक गिर चुका है. वैश्विक बाजारों के रुख के अनुरूप सटोरियों के सीमित सौदे करने से भाव में गिरावट रही. एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी के अनुबंध सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 614 रुपये यानी 1.26 प्रतिशत टूटकर 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 11,485 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सितंबर डिलिवरी सौदे के लिए यह भाव 622 रुपये यानी 1.26 प्रतिशत गिरकर 48,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसके लिए 1,592 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.25 प्रतिशत घटकर 17.70 डॉलर प्रति औंस रहा.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिलेगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सस्ता सोना खरीदने का अंतिम मौका: इसी बीच आपको एक और खास बात दें. यदि आप सोने में निवेश करने के इच्छुक हैं तो आज यानी 12 जून शुक्रवार को सर्राफा बाजार से भी सस्ता सोना खरीद सकते हैं. मोदी सरकार आपको अंतिम अवसर प्रदान कर रही है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 47419 रुपये थी और आज मोदी सरकार आपको केवल 4,677 रुपये प्रति ग्राम के रेट से सोना उपलब्ध करा रही है. इस तरह 10 ग्राम सोने की कीमत आपको 4,6770 रुपये पड़ जाएगी. इसका मतलब साफ है कि 10 ग्राम सोना आपको बाजार भाव से करीब 649 रुपया सस्ता पड़ेगा और आप फायदे में रहेंगे. यदि आप छूट को जोड़ेंगे तो 1149 रुपये सस्ता पड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version