26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन में क्या है सोना – चांदी का भाव, खरीदारी से पहले रखें इन बातों का ध्यान

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. ऐसे में सोमवार का दिन बेहत महत्वपूर्ण होगा कि सोने और चांदी की चमक पर त्योहारी मौसम का कितना असर पड़ता है.

त्योहार का मौसम है, दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहार सामने है. त्योहार में खरीदारी भी खूब होती है ऐसे में सोने की चमक और बढ़ रही है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 22 कैरेट सोने के रेट 45,960 रुपये और चांदी के रेट 60,100 रुपये रुपये प्रति किलो रहा है.

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. ऐसे में सोमवार का दिन बेहत महत्वपूर्ण होगा कि सोने और चांदी की चमक पर त्योहारी मौसम का कितना असर पड़ता है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 23 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. दूसरी तरफ चांदी की कीमत 453 रुपये प्रति किलो गिरकर 60932 रुपये पर रह गया.

Also Read: Gold Prices: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले महंगा हुआ सोना, चांदी की भी कीमत बढ़ी

दूसरे राज्यों की सोने की चमक का अंदाजा लगायें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 carat gold का भाव प्रति 10 ग्राम 44,600 और 24 carat gold का रेट प्रति 10 ग्राम 47,400 रुपये प्रति 10 Gram है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 44,120 रुपये और चांदी के रेट 65,400 रुपये प्रति किलो पर. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 45,910 रुपये और चांदी के रेट 60,100 रुपये प्रति किलो पर. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,310 रुपये और चांदी के रेट 60,100 रुपये प्रति किलो है.

Also Read: Gold Price Today: सोना और चांदी फिर हुए महंगे, रुपये में आयी तेजी

सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता को जांचना बेहद जरूरी है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता. ग्राहको को हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करनी चाहिए. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें