Gold-Silver Price : 50 हजार के पार पहुंचा सोना का दाम, चांदी में जोरदार उछाल, जानिए आज का ताजा भाव
Gold-Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में कीमती धातुओं में से एक सोना की कीमत (Gold price) सोमवार को एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 877 रुपये की तेजी के साथ 50,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. हालांकि, इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (Silver price) भी 2,012 रुपये बढ़कर 69,454 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पिछले सत्र में यह भाव 67,442 रुपये प्रति किलो था.
Gold-Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में कीमती धातुओं में से एक सोना की कीमत (Gold price) सोमवार को एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 877 रुपये की तेजी के साथ 50,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. हालांकि, इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (Silver price) भी 2,012 रुपये बढ़कर 69,454 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पिछले सत्र में यह भाव 67,442 रुपये प्रति किलो था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोना तेजी के साथ 1,935 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी लाभ के साथ 27.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट आने के कारण सोने की कीमत में तेजी आई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 1,938.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. वहीं, बाजार विश्लेषकों ने यह भी कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था. न्यूयार्क में चांदी 4.10 फीसदी की तेजी के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 871 रुपये की तेजी के साथ 51,115 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी 2021 के महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 871 रुपये यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 51,115 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,514 लॉट के लिए कारोबार किया गया.
Also Read: मार्च आने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम, वर्ना उठा पड़ जाएगा भारी नुकसान
चांदी की वायदा कीमतों में तेजी
वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 2,114 रुपये की तेजी के साथ 70,237 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,114 रुपये यानी 3.1 फीसदी की तेजी के साथ 70,237 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 15,489 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.