सोने की कीमतों में भारतीय बाजारों में तेजी दर्ज की गयी है वहीं चांदी के भाव में थोड़ी गिरावट आयी है. एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमत में 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है जिसके साथ ही 10 ग्राम सोने की कीमत 48,324 हो गयी है वहीं चांदी की कीमत में 0.61 फीसदी गिरावट ने 72,749 रुपये प्रति किलोग्राम पर ला दिया है.
एक्सपर्ट की मानें तो सोने की कीमत में अभी और तेजी आ सकती है. कीमत अभी भी रिकॉर्ड लेवल से कम है. पिछले साल अगस्त सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. कोरोना संक्रमण की वजह से कई बड़े आयोजन पर रोक है संभव है कि शादियों के सीजन में ये एक बार फिर 52,000 प्रति 10 ग्राम तक पुहंच जाये.
Also Read:
भारत में अमेरिका की तरह लोगों को मास्क से अभी नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का दाम 0.04 फीसदी बढ़कर 48,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 0.61 फीसदी फिसलकर 72,749 रुपए प्रति किलोग्राम पर है.
व्यापारियों को उम्मीद है कि समय के साथ इसकी मांग में तेजी आयेगी और सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा होगा. ग्राहक भी अच्छे समय का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि सोना पर निवेश करने वालों के लिए यह समय बिल्कुल सही है जब सोने में निवेश से वह बेहतर कमाई की तरफ सोच सकते हैं.
Also Read: सरकार को भरोसा जून से मिलेगी राहत: लॉकडाउन में ढील, मौत के आंकड़ों में आयेगी कमी
एक्सपर्ट का मानना है कि कई लोग जो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते थे अब सोना चांदी की तरफ देख रहे हैं. उन्हें य हज्या सुरक्षित लग रहा है. डॉलर में आ रही लगातार गिरावट का फायदा भी सोना – चांदी में निवेश को मिल रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.