Gold Price Today: सोने की कीमत हो जाएगी 55 हजार रुपये! निवेश का अच्छा मौका, जानें ताजा भाव
Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इसकी कीमत जानना आपके लिए जरूरी है. सप्ताह के अंतिम दिन सोने के भाव मे एक बार फिर तेजी नजर आ रही है.
Gold Price Today : यदि आप शादी के सीजन में सोना खरीदने जा रहे हैं तो इसकी कीमत जानना आपके लिए जरूरी है. जी हां…कारोबार के अंतिम दिन यानी आज सोने के भाव में एक बार फिर तेजी नजर आ रही है जबकि चांदी रेट में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.61 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो ये (Silver Price Today) 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं.
आपको बता दें कि शादियों का सीजन जारी है. ऐसे में सोना चांदी की कीमत बढ़ जाती है जिससे इसकी कीमत को समर्थन मिलता है. यदि पीली धातु की कीमत पर गौर करें तो ये एक बार फिर धीरे धीरे 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव की ओर बढ़ रहा है. अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 47,710 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर आज के कारोबार में चांदी 0.05 फीसदी फिसल चुकी है. सप्ताह के कारोबार के अंतिम दिन 1 किलो चांदी का भाव 63,117 रुपये है.
गुरुवार को क्या थी सोने की कीमत
गुरुवार को बाजार में धातुओं की कीमत पर नजर डालें तो मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में 25 नवंबर को सोने का भाव 137 रुपये की तेजी के साथ 47,575 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 137 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,575 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
Also Read: Gold Price: सोने की मांग बढ़ी सितंबर तिमाही में 47 प्रतिशत की उछाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी तथा रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 195 रुपये की तेजी के साथ 46,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई.
सोने की कीमत में आएगा उछाल
बाजार के जानकारों की मानें तो देश और दुनिया में महंगाई बढ़ रही है. यही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. कोरोना का नया स्वरूप आने से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. इन कारणों से सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये अगले एक साल तक इसकी कीमत 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है. यदि आप सोना खरीदने या इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये सही वक्त हो सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.