25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: होली के बाद धम से गिरा सोने-चांदी का भाव, जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट

Gold-Silver Price: होली के बाद बाजार में सोने और चांद की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी की कीमत करीब सौ रुपये टूटी है. वहीं, बुधवार को सुबह 11.40 बजे एमसीएक्स पर पांच अगस्त तक डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 77 रुपये टूटकर 66,853 रुपये पर पहुंच गयी है.

Gold-Silver Price: पिछले साल सोने की कीमत 63 हजार रुपये के आसपास थी. हालांकि, ये आज 67 हजार के पार निकल गयी है. ऐसी ही तेजी चांदी की कीमतों में भी देखने को मिली है. हालांकि, होली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये फिसल गई. इसके बाद, दस ग्राम सोने की कीमत 66,700 रुपये हो गयी. वहीं, 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत आज 61,140 रुपये के आसपास पहुंच गयी है. आज मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 66,700 रुपये है. जबकि, दिल्ली में में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 66,850 रुपये, बेंगलुरु में 66,700 रुपये और चेन्नई में 67,630 रुपये हो गयी है. वहीं, चांदी की कीमत में करीब 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 77,400 रुपये हो गयी है.

एमसीएक्स पर 77 रुपये टूटा सोना

बुधवार को सुबह 11.40 बजे एमसीएक्स पर पांच अगस्त तक डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 77 रुपये टूटकर 66,853 रुपये पर पहुंच गयी है. जबकि, पांच जून को डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 23 रुपये टूटकर 66,663 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. पांच अप्रैल को डिलिवर होने वाले दस ग्राम सोने की कीमत 14 रुपये टूटकर 66,100 रुपये पर है.

Also Read: आज कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट

अमेरिकी बाजार में चमका सोना

अमेरिका में निवेशक फेडरल रिजर्व नीति पर अधिक संकेतों के इंतजार में किनारे हैं. इसके साथ ही, महंगाई का डाटा सामने आने के बाद, सर्राफा में एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. इसके बाद, बुधवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में मजबूती दिखी. दो सत्रों की बढ़त के बाद, हाजिर सोना 0125 GMT पर 2,178.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर हो गया. पिछले हफ्ते सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं थी, जब फेड नीति निर्माताओं ने संकेत दिया कि वे हाल की उच्च मुद्रास्फीति रीडिंग के बावजूद 2024 के अंत तक ब्याज में तीन-चौथाई प्रतिशत की कटौती की उम्मीद करते हैं. हाजिर चांदी 24.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही, प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 903.70 डॉलर और पैलेडियम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 990.98 डॉलर पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें