Loading election data...

Gold Rate Today: शादी के सीजन में चढ़ा सोने का भाव, जानिए आज रांची में क्या है गोल्ड रेट

Gold Rate Today: शादी के सीजन में सोना चांदी के भाव में बदलाव हुआ है. सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 4 हजार 8 सौ 93 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि, 8 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट 39 हजार 1 सौ 44 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2021 11:54 AM

Gold Rate Today: शादी के सीजन में सोना चांदी के भाव में बदलाव हुआ है. तीन-चार दिनों की गिरावट के बाद शनिवार 27 नवंबर को सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई. बैंक बाजार के अनुसार, रांची सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 4 हजार 8 सौ 93 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि, 8 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट 39 हजार 1 सौ 44 है. वहीं, आज यानि शनिवार को 22 कैरेट सोने का भाव 4 हजार 6 सौ 60 रुपये है. जबकि 8 ग्राम सोने का रेट 37 हजार 2 सौ 80 रुपये. चांदी के रेट में कल से आज के बीच हल्की बदलाव आया है. रांची सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलो 68 हजार रुपये है.

शुक्रवार की बात करें तो रांची में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 4 हजार 8 सौ 77 रुपये था. यानी शनिवार को सोने के रेट में मामूली बढ़त देखने को मिली है. वहीं. शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 4 हजार 6 सौ 45 थी. जबकि 8 ग्राम 22 कैरेट गोल्ट रेट 37 हजार 1 सौ 60 रुपये था. यानी शुक्रवार से शनिवार के बीच 8 ग्राम सोने के मूल्य में 120 रुपये की तेजी आयी है.

दिल्ली में सोना 570 महंगा, चांदी भी 190 चढ़ी : बात करें दिल्ली सर्राफा बाजार की तो शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 570 रुपये महंगा होकर 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले सत्र में यह 46,585 पर बंद हुआ था. चांदी भी 190 रुपये बढ़ कर 62,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले सत्र में 61,955 रुपये पर बंद हुई थी.

गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत का सोना विदेशों से खरीदता है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के रेट बदलने का सीधा असर भारत में भी देखने को मिलता है. देश में सोने के भाव में बदलाव होता है तो झारखंड में भई पीली धातु के भाव में बदलाव आता है.

वहीं, बात करें देश के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की तो बता दें, आठवीं किस्त के लिए मूल्य 4,791 प्रति ग्राम तय किया गया है. यह योजना 29 नवंबर को खुलेगी और तीन दिसंबर को बंद होगी. आरबीआइ ने शुक्रवार को कहा, ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जायेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version