Dhanteras 2021 Gold Rate Updates : धनतेरस पर सोने की कीमत में आई 150 रुपये की उछाल, जानें अपने शहर की कीमत
Dhanteras 2021 : आज साल 2021 की दिवाली का धनतेरस है. आज के दिन धनतेरस के मौके पर भारत में पारंपरिक तरीके से सोना-चांदी की वस्तुओं को खरीदने का दिन है. लोग धनतेरस पर सोना खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. देश के विभिन्न शहरों में सोना-चांदी के भाव को जानने के लिए www.prabhatkhabar.com पर बने रहिए.
मुख्य बातें
Dhanteras 2021 : आज साल 2021 की दिवाली का धनतेरस है. आज के दिन धनतेरस के मौके पर भारत में पारंपरिक तरीके से सोना-चांदी की वस्तुओं को खरीदने का दिन है. लोग धनतेरस पर सोना खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. देश के विभिन्न शहरों में सोना-चांदी के भाव को जानने के लिए www.prabhatkhabar.com पर बने रहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
लाइव अपडेट
धनतेरस पर सोने की कीमत में आई 150 रुपये की उछाल
धनतेरस के दिन मंगलवार को देश के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में तकरीबन 150 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन ज्वेजरी एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 12 बजे के बाद सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 47,904 रुपये हो गई. हालांकि, सोमवार को यह 47,754 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
लखनऊ में सोना 530 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता
धनतेरस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोना 285 रुपये सस्ता हुआ है. यहां पर 10 ग्राम सोने की कीमत 49,245 रुपये है. 27 अक्टूबर को यहां पर इसकी कीमत 49,530 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट
वैश्विक बाजारों में कमजोरी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना सोना 10 रुपये की गिरावट के साथ 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पहले अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान सोना 46,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत भी 230 रुपये की गिरावट के साथ 63,014 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बीते शुक्रवार को यह 63,244 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी.
इंदौर में सोने का भाव
मध्य प्रदेश के इंदौर के सर्राफा बाजार में सोमवार को शनिवार के मुकाबले सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, चांदी 250 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई. यहां के सोना कारोबारियों का कहना है कि इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 49,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, चांदी 65,400 रुपये प्रति किलो बेची गई. इसके अलावा, यहां पर चांदी सिक्का 775 रुपये प्रति नग के भाव बेचा गया.
वायदा बाजार सोना तेज
सटोरियों की ओर से लिवाली की वजह से वायदा बाजार में सोने सोने का भाव 30 रुपये बढ़कर 47,665 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 30 रुपये यानी 0.06 फीसदी बढ़कर 47,665 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 9,206 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
किस शहर में कितना है 10 ग्राम सोने का भाव
अहमदाबाद : 49,270
अमृतसर : 49,330
बेंगलुरु : 49,250
भोपाल : 49,180
चेन्नई : 49,310
कोयंबटूर : 49,320
दिल्ली : 49,270
फरीदाबाद : 49,130
गुड़गांव : 49,080
हैदराबाद : 49,260
जयपुर : 49,220
कानपुर : 49,240
कोच्चि : 49,315
कोलकाता : 49,260
लखनऊ : 49,245
मदुरै : 49,360
मेरठ : 49,225
मुंबई : 49,385
विशाखापत्तनम : 49,260
नोट : ये भाव सोमवार के हैं.