25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: होली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी की फिसला, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price: अमेरिकी बाजार में आज फेडरल रिजर्व के जून के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना है. ऐसे में वहां सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रहा है. हालांकि, भारतीय बाजार में सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों में होली के दिन राहत मिली है. आइये जानें क्या है आज का भाव.

Gold-Silver Price: होली पर अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए आ बेहतरीन मौका है. सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों में सोमवार को ब्रेक लग गया है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने की कीमत में दस रुपये की गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद, दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 66,810 रुपये हो गयी है. वहीं, दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 61,240 रुपये हो गयी. आज मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 66,810 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 66,960 रुपये, बेंगलुरु में 66,810 रुपये और चेन्नई में 67,460 रुपये है. जबकि, चांदी की कीमत में 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 77,400 रुपये और चेन्नई में 80,400 रुपये हो गयी है.

अमेरिकी बाजार में सोने हुआ तेज

आज अमेरिकी बाजार में, फेडरल रिजर्व जून में ब्याज दरों में कटौती शुरू करेगा और नरम डॉलर ने बुलियन की अपील को कम कर दिया है. ऐसे में, सोने की कीमतें आज नए सिरे से बढ़ी है. 0350 GMT पर हाजिर सोना 0.4 प्रतिशत बढ़कर 2,172.09 डॉलर प्रति औंस पर था. अमेरिकी सोना वायदा 0.6 फीसदी चढ़कर 2,173.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. डॉलर अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.1 प्रतिशत नीचे था, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना कम महंगा हो गया. केसीएम ट्रेड के मुख्य बाजार विश्लेषक टिम वॉटरर ने कहा कि कीमती धातु बाजारों के लिए माहौल अभी भी काफी स्वस्थ दिख रहा है. हाजिर चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 24.71 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 1 फीसदी बढ़कर 902.60 डॉलर और पैलेडियम 1.4 फीसदी चढ़कर 999.79 डॉलर हो गया.

Also Read: नये वित्त वर्ष में जबरदस्त आईपीओ की होने वाली है एंट्री, अभी जान लें डिटेल

वायदा कारोबार में भी लुढ़का सोना

होली की छुट्टी के कारण आज बाजार बंद है. हालांकि, शुक्रावर को कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 292 रुपये की गिरावट के साथ 65,907 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 292 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,907 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 9,723 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,189.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें