Gold Price : जून महीने के पहले ही दिन सोना-चांदी की कीमतें हुई Unlock, जानिए आज का भाव

देश खुलते ही (Unlock1) बुलियन मार्केट में सप्ताह और जून महीने के पहले ही दिन सोना की कीमतों ने तेजी दिखायी है. सोमवार को बाजार में सोना 114 रुपये की मजबूती के साथ यह 47,043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 46,929 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2020 6:40 PM

नयी दिल्ली : देश खुलते ही (Unlock1) बुलियन मार्केट में सप्ताह और जून महीने के पहले ही दिन सोना की कीमतों ने तेजी दिखायी है. सोमवार को बाजार में सोना 114 रुपये की मजबूती के साथ यह 47,043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, बीते हफ्ते शुक्रवार को यह 46,929 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में सोना 47,306 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था. वहीं, सोमवार के कारोबार में चांदी के भाव में करीब 895 रुपये की बढ़त दर्ज की गयी है.

Also Read: Gold price : इस हफ्ते भी सोने की कीमतों में जारी रह सकती है तेजी, जानिए क्या रहेगा दाम…

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के अनुसार, जून महीने के पहले दिन चांदी 49,330 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. शुक्रवार को इसका भाव 48,435 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. हालांकि, सोमवार को सुबह के कारोबार में यह 50 हजार के स्तर को पार करके 50,010 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी थी, लेकिन शाम को कारोबार बंद होते-होते यह 680 रुपये प्रति किलो टूट गयी.

वायदा कारोबार में भी सोना कीमतों में तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 226 रुपये की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 226 रुपये या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 789 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

सोने के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 91 रुपये या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 47,195 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 15,535 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्य रूप से सोना वायदा कीमतों में तेजी आयी. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने का भाव 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,753.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.

मजबूत मांग से चांदी चांदी भी चमकी : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 50,765 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. एमसीएक्स में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 647 रुपये या 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 50,765 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 12,938 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, सितंबर महीने में डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 646 रुपये या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 51,398 रुपये प्रति किग्रा हो गयी, जिसमें 704 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यू यॉर्क में चांदी का भाव 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 18.78 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version