Gold-Silver Prices: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में आई कमी, ज्वेलरी खरीदने से पहले ऐसे जानें अपने शहर का भाव
गुरुवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना की कीमत करीब 0.35 फीसदी सस्ता होकर 47,704 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, एमसीएक्स में चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है.
Gold-Silver Prices : अंतराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से घरेलू स्तर पर सोना-चांदी की कीमतों में भी गिरावट नजर आ रही है. गुरुवार को भी देश के सर्राफा बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना सस्ता हुआ है और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि एमसीएक्स में चांदी की कीमतों में भी कमजोरी का रुख देखा जा रहा है.
गुरुवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना की कीमत करीब 0.35 फीसदी सस्ता होकर 47,704 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, एमसीएक्स में चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है और इसका दाम करीब 0.38 फीसदी कम टूटकर 61,074 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
दिल्ली में सोना सस्ता
हालांकि, मंगलवार की रात अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 302 रुपये टूटकर 46,848 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोना 47,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
81 रुपये किलो टूटी चांदी
वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी कीमतों की बात की जाए, तो बुधवार के कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत करीब 81 रुपये टूटकर 61,031 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. हालांकि, मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह 61,112 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
Also Read: Gold Rate: लग्न आते ही चढ़ा सोना, 11 दिनों में 1510 प्रति 10 ग्राम महंगा,चांदी में पिछले साल से 4 हजार की तेजी
ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव
बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, स्टेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. आप अपने शहर में सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीएजेए) की वेबसाइट के अनुसार, आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने शहर के सोना-चांदी की कीमतों को जान सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं, उसी नंबर पर कीमतों वाला मैसेज आ जाएगा. ऐसा करने के बाद आप अपने शहर में सोना-चांदी की कीमतों से अपडेट हो जाएंगे और कोई भी कीमत को लेकर आपसे ठगी नहीं कर सकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.