Gold Rate Today : सोने-चांदी के दाम में फिर आयी तेजी, ऐसे कमाएं प्रॉफिट

Gold Rate Today : सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार को विपरित रुख देखा गया था. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना जहां 116 रुपये महंगा होकर 44,374 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2021 11:01 AM

Gold Rate Today : सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी देखी गयी. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.38 प्रतिशत या 170 रुपये की तेजी के साथ 44,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. चांदी वायदा 0.37 प्रतिशत या 240 रुपये बढ़कर 65,212 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, मजबूत अमेरिकी डॉलर के बावजूद आज सोने की कीमतों में तेजी आ गई. विदेशी बाजार में आज सोना हाजिर 0.3% बढ़कर 1,731.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

ऐसे कमाएं प्रॉफिट 

बता दें कि जानकारों का कहना है कि सोना से प्रॉफिट कमाने के लिए एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा में 44,700 रुपये के आसपास खरीदारी करें और दो सत्रों में 45,200 रुपये प्रति दस ग्राम का लक्ष्य रखें. इसी तरह से एमसीएक्स पर चांदी मई वायदा में 65000 रुपये के आसपास खरीदारी करें.

Also Read: New PF Rules 2021: पीएफ टैक्स नियम में संशोधन! PF में अब 5 लाख रुपए तक के योगदान पर ब्याज होगा टैक्‍स फ्री

वहीं बता दें कि सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार को विपरित रुख देखा गया था. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना जहां 116 रुपये महंगा होकर 44,374 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी के दाम 117 रुपये गिरकर 65,299 रुपये प्रति किलो पर आ गये. ग्लोबल बाजार में आयी तेजी के दम पर सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,258 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा था.

जबकि, चांदी के दाम 65,416 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गयी थी. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि वैश्विक बाजार में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 116 रुपये बढ़ गया. हालांकि, रुपये में मजबूती के बावजूद यह तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 1,738 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 25.53 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किये गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version