Gold Price Latest Updates : अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है. सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गयी है ना सिर्फ सोना बल्कि चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट के बाद सोना अपना हाई रिकॉर्ड से 7,817 रुपये सस्ता हो गया है.
सोने में आज 0.03 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी है इस गिरावट के साथ ही सोने की कीमत 48,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है वहीं चांदी की कीमत 0.33 फीसदी गिर गये हैं. इस गिरावट के बाद 1 किलो चांदी का भाव 67,976 रुपये पर पहुंच गया है.
सोना अब अबतक अपने रिकार्ड लेवल से काफी नीचे चल रहा है. MCX पर अगस्त 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव तकरीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अभी सोने की कीमत 48,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है अगर इसकी तुलना करें तो अभी गोल्ड अपने उच्चतम स्तर से 7,817 रुपये सस्ता मिल रहा है. सोने में निवेश के लिए इसकी कीमत में आयी गिरावट एक बेहतर मौका है.
अगर आप घर बैठे सोने की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको घर बैठे – बैठे अपने मोबाइल से सिर्फ 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है. इसके तुरंत बाद आपको मैसेज पर कीमत की जानकारी मिल जायेगी.
कल एमसीएक्स पर आज सोना 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 47,788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था वहीं चांदी की चमक पर भी कल असर पड़ा था चांदी 1.24 फीसदी बढ़कर 67,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी थी.
Also Read:
1 अगस्त से बदल जायेगा ये सब : एटीएम में एक्स्ट्रा चार्ज और केवाईसी नहीं कराने पर खाता बंद
अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि कैसे आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं . भारत सरकार ने आपकी मदद के लिए BIS Care App बनाया है. इस ऐप की मद से आप सोने की शुद्धता जांच सकते हैं इससे ना सिर्फ सोने की शुद्धता का पता चलेगा बल्कि आप इससे संबंधित कोई शिकायत भी करना चाहें तो कर सकते हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.