Gold-Silver Rates Todays : ग्लोबल लेवल पर कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी और भारतीय मुद्रा रुपये में गिरावट की वजह से सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी 250 रुपये तक महंगे हो गए. सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये मजबूत हो कर 46,277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, शुक्रवार को यह 46,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसी तरह चांदी भी 258 रुपये बढ़कर 66,842 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी 66,584 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,782 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी मामूली लाभ के साथ 26.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 272 रुपये की तेजी के साथ 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 272 रुपये यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,024 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. ग्लोबल लेवल पर न्यू यॉर्क में सोने की कीमत 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 1,782.10 डॉलर प्रति औंस हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि पिछले 15 महीने में सबसे खराब साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में सुधार देखा गया.
उन्होंने कहा कि डॉलर में मजबूती के बावजूद अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट से सोने की कीमतों को समर्थन मिला. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि सोने की कीमतों में छह फीसदी की गिरावट के बाद इसमें उछाल देखा गया.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.