Gold-Silver Weekly Report : देश के सर्राफा बाजार में इस पूरे हफ्ते सोना-चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी रहा. हालांकि, बीच-बीच में कीमतों ने जोर-आजमाइश जरूर की, लेकिन सुबह की तेजी शाम होते-होते धराशायी होती नजर आई. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा. शुक्रवार को सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 48,594 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी की कीमत भी 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,734 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सर्राफा बाजारों में 7 से 11 दिसंबर के बीच सोने के भाव में करीब 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान चांदी का दाम करीब 832 रुपये प्रति किलो तक सस्ता हुआ.
वायदा बाजार में तेजी के साथ बंद हुआ सोना
वायदा बाजार में कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना तेजी के साथ बंद हुआ. फरवरी की डिलीवरी वाला सोना 213 रुपये की तेजी के साथ 49290 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, गुरुवार को यह 49077 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और शुक्रवार को 49150 रुपये पर खुला. इसी तरह अप्रैल डिलीवरी वाला सोना भी 177 रुपये की बढ़त के साथ 49330 रुपये पर बंद हुआ. मार्च डिलीवरी वाली चांदी भी 70 रुपये की तेजी के साथ 63600 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई.
अगस्त से अब तक 6964 रुपये तक सस्ता हुआ सोना
अगर हम इस साल के अगस्त महीने से अब तक की सोना में आई गिरावट की बात करें, तो इसके भाव में करीब 6964 रुपये की कमी दर्ज की गई है. बीते 7 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. उस दिन चांदी भी 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद से इनमें काफी गिरावट आई है. शुक्रवार को सोना 49290 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. इस तरह से इसके रिकॉर्ड स्तर को देखेंगे, तो अगस्त से लेकर अब तक इसकी कीमतों में करीब 6964 रुपये की गिरावट आ चुकी है. इसी तरह, चांदी भी करीब 12,408 रुपये प्रति किलो कम हुई है. शुक्रवार को चांदी 63600 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.