Loading election data...

Gold Price Today: सोना 992 रुपये टूटा, चांदी 1,949 रुपये लुढ़की

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना (Gold Price Today) 992 रुपये की गिरावट के साथ 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

By Agency | March 10, 2022 7:25 PM

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना (Gold Price Today) 992 रुपये की गिरावट के साथ 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

चांदी लुढ़की

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold Rate Today 10 March) 53,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (Silver Price Today 10 March) भी 1,949 रुपये लुढ़ककर 69,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,407 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

रुपया में 20 पैसे का सुधार

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 20 पैसे के सुधार के साथ 76.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजारों (Share Market News Today) में तेजी और विधानसभा चुनावों के परिणामों के समर्थन से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 20 पैसे की तेजी के साथ 76.42 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रॉकेट की रफ्तार से बढ़े सोना-चांदी के भाव, अभी करेंगे निवेश तो रहेंगे फायदे में

सोना के भाव 1983 डॉलर प्रति औंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट दर्शाते हुए 1,983 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रह था. चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्शाते हुए 1,983 डॉलर प्रति औंस रह गया.’

रिकॉर्ड स्तर से फिसला सोना

उन्होंने कहा, ‘रूस और यूक्रेन के बीच टकराव के संभावित राजनयिक समाधान निकलने की उम्मीद से चिंताएं कम होने के कारण बुधवार को सोने में बिकवाली देखी गयी.’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘आरंभिक कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गयी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version