सीबीआई के चंगुल में आया सोना तस्करों का सरगना, यूएई से लाया गया भारत

Gold Smuggler: सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि मुनियाद अली खान सऊदी अरब के रियाद से भारत के जयपुर में अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी में शामिल है. इस व्यक्ति के खिलाफ एनआईए ने 22 मार्च, 2021 को जयपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था.

By KumarVishwat Sen | September 11, 2024 11:38 AM

Gold Smuggler: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की करीब चार साल की मशक्कत के बाद अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह के सरगना मुनियाद अली खान को दबोचकर भारत लाने में कामयाबी मिली. देश की आर्थिक सुरक्षा और मौद्रिक स्थिरता को बेपटरी करने के लिए सोने के तस्करों ने कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 2020 में तस्करी के जरिए आपराधिक साजिश रची थी. इंटरनेशनल पुलिस (इंटरपोल) की मदद से उसे मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया है. भारत लाने पर जयपुर हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही उसे एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने गिरफ्तार कर लिया. मुनियाद अली खान भारत का भगोड़ा तस्कर है. इससे पहले भारत के भगोड़े सोना के दो दूसरे तस्करों को भी दबोचकर भारत लाया गया है.

सीबीआई ने एनआईए और इंटरपोल के सहयोग से चलाया अभियान

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के रियाद में बैठकर सोने के तस्करी की साजिश रचने वाले मुनियाद अली खान और दो दूसरे तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई ने एनआईए और इंटरपोल के सहयोग से एक अभियान चलाया था. एजेंसी ने मामले से जुड़े अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि मुनियाद अली खान सोने की तस्करी के मामले में तीसरा भगोड़ा है, जिसे सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुनियाद अली खान संयुक्त अरब अमीरात से जयपुर हवाई अड्डे पर उतरा और एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मुनियाद अली खान ने रची थी सोने के तस्करी की साजिश

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सोने के तस्करी के मामले में एनआईए की ओर की गई जांच के दौरान आरोप लगाया गया था कि मुनियाद अली खान ने दूसरे तस्करों के साथ मिलकर सऊदी अरब के रियाद से भारत में सोने की अवैध तस्करी की साजिश रची थी. इस मामले के दो दूसरे आरोपियों शौकत अली और मोहब्बत अली को सीबीआई के वैश्विक अभियान केंद्र द्वारा इंटरपोल एनसीबी-रियाद और एनआईए के साथ साझा अभियान में 3 अप्रैल, 2024 और 17 अगस्त, 2023 को सऊदी अरब से लाया गया था. आरोप है कि मुनियाल अली खान ने दो दूसरे तस्करों के साथ मिलकर रियाद से जयपुर में तस्करी के लिए सोने की छड़ें उपलब्ध कराई थी.

इमरजेंसी लाइट की बैटरी में छिपाकर लाई गई थीं सोने की छड़ें

एनआईए की ओर से 17 अगस्त, 2023 को जारी किए गए एक बयान में कहा गया था कि देश की आर्थिक सुरक्षा और मौद्रिक स्थिरता को पटरी से उतारने की आपराधिक साजिश के तहत 2020 में सऊदी अरब से जयपुर हवाई अड्डे पर देश में तस्करी करके लाई गई 18.56 किलोग्राम वजनी सोने की छड़ें जब्त की गईं. इनकी बाजार में कीमत 9 करोड़ रुपये है. बयान में कहा गया था कि भारत में तस्करी के लिए छड़ों को इमरजेंसी लाइट की बैटरी के अंदर छिपाया गया था.

इसे भी पढ़ें: एक दिन की सुस्ती के बाद फिर बमक गया सोना, चांदी का भी बढ़ गया भाव

13 सितंबर, 2021 को जारी किया गया था रेड नोटिस

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि मुनियाद अली खान सऊदी अरब के रियाद से भारत के जयपुर में अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी में शामिल है. इस व्यक्ति के खिलाफ एनआईए ने 22 मार्च, 2021 को जयपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था. वह गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराधों के लिए आपराधिक साजिश के लिए वांछित था. एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने 13 सितंबर, 2021 को इंटरपोल से मुनियाद अली खान के खिलाफ एक रेड नोटिस जारी कराया, जिसे वांछित अपराधी का पता लगाने के लिए वैश्विक स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रसारित किया गया था. रेड नोटिस के आधार पर मुनियाद अली खान को यूएई से ढूंढ़कर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें: 9/11 हमले की बरसी पर शेयर बाजार धड़ाम, शुरुआती कारोबार में 111 अंक टूटा सेंसेक्स

Next Article

Exit mobile version