24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केला और बांस के बगीचे में छिपा था सोना तस्कर, बीएसफ के जवान पर हमलाकर हुआ फरार

Gold Smuggling: सोना तस्करी की यह घटना पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती नादिया जिले के विजयपुर का है. आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि सोने का तस्कर विजयपुर में केले और बांस के बगीचे में छिपा हुआ था.

Gold Smuggling: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद पश्चिम बंगाल में भारतीय सीमा पर सोने की तस्करी भी तेज हो गई है. खबर है कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के विजयपुर में सोने का एक तस्कर केला और बांस के बगीचे में छिपा था. इसकी सूचना मिलने पर सीमा पर गश्त कर रहे बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवान ने उसे पकड़ना चाहा, तो उसने इन जवानों पर बड़े चाकू से हमला कर दिया, जिसमें बीएसएफ के एक जवान के कंधे पर चोट आई. हालांकि, तस्कर सोने की आठ छड़ों को छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया.

छह किलो सोना लेकर आया था तस्कर

आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का छह किलोग्राम सोना लेकर आया था. इसकी गुप्त सूचना बीएसएफ जवान को मिली. गश्त कर रहे जवान ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसी वक्त उस तस्कर ने चाकू से बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया. सूत्रों ने बताया कि तस्कर के इस हमले में बीएसएफ का जवान बाल-बाल बच गया. तस्कर छह किलो सोना की आठ छड़ों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

बेल्ट में सोने के 22 बिस्कुछ बांधे था तस्कर

सोना तस्करी की यह घटना पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती नादिया जिले के विजयपुर का है. आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि सोने का तस्कर विजयपुर में केले और बांस के बगीचे में छिपा हुआ था. उन्होंने बताया कि तस्कर अपनी कमर में बंधी बेल्ट में सोने के 22 बिस्कुट और करीब छह किलो वजन की आठ छड़ें लेकर जा रहा था. उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान ने उसे रोक लिया, लेकिन तस्कर ने सुरक्षाकर्मी पर ‘दाह’ (बड़े चाकू) से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें: सट्टा में दांव लगाने पर सीधे जेल, कानून की चंगुल से निकलना भी मुश्किल

डीआरआई को सौंपी जाएंगी सोने की आठ छड़ें

सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की 32वीं बटालियन के जवान ने अपनी राइफल से गोली चलाई, लेकिन पास में ही खेतों पर किसान काम कर रहे थे. ऐसे में बीएसएफ के जवान ने और गोलियां नहीं चलाई. उन्होंने तस्कर के पास से जब्त किए गए सोने की आठ छड़ों को सीमा शुल्क या राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी, 140 लोगों की चली जाएगी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें