Gold Rate: लगातार खरीदारी बढ़ने से खरमास में भी सोना हुआ मजबूत, चांदी में आई तेजी
Gold: एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में सोने की सकारात्मक तेजी 77,300 रुपये से आगे बढ़ गई, जिसे कॉमेक्स सोने के 2,640 डॉलर से ऊपर बने रहने से समर्थन मिला.’’
Gold: ज्वैलरी और रिटेल कारोबारियों की ओर से लगातार खरीदारी बढ़ने से खरमास में भी सोना-चांदी मजबूत हुए हैं. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 330 रुपये बढ़कर 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं 99.5% प्योरिटी वाले सोने की कीमत बुधवार को 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद से 330 रुपये बढ़कर 79,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी भी 130 रुपये बढ़कर 90,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को चांदी 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
रुपये की कमजोरी से सोना हुआ मजबूत
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में सोने की सकारात्मक तेजी 77,300 रुपये से आगे बढ़ गई, जिसे कॉमेक्स सोने के 2,640 डॉलर से ऊपर बने रहने से समर्थन मिला.’’ उन्होंने कहा कि रुपये की कमजोरी से सोने की कीमतों में तेजी को और बढ़ावा मिला. विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा भाव 8.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,649.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.
नए साल छुट्टियों के बाद सोना में आई तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘नए साल की छुट्टियों के बाद पिछले साल की तेजी के रुझान को जारी रखते हुए सोने ने साल 2025 के पहले दिन बढ़त के साथ कारोबार करना शुरू कर दिया.’’ उन्होंने कहा कि बाजार कारोबारियों की निगाहें अब अमेरिका से आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हैं, जिनमें बेरोजगारी दावे और विनिर्माण पीएमआई शामिल हैं. इससे सर्राफा बाजार में और अधिक अस्थिरता आ सकती है.
एमसीई बाजार में भी बढ़ गया सोने का भाव
मजबूत मांग के बीच खरीदारी बढ़ने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 306 रुपये की तेजी के साथ 77,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी महीने की डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की रेट 306 रुपये यानी 0.04% की तेजी के साथ 77,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
डिमांड बढ़ने से चांदी भी हुई मजबूत
कारोबारियों के दांव बढ़ाने से चांदी की कीमतें 983 रुपये चढ़कर 88,561 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. एमसीई में मार्च में डिलीवरी वाली चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की रेट 983 रुपये यानी 1.12% चढ़कर 88,561 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
इसे भी पढ़ें: सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल! आपने चेक किया है क्या? नहीं तो जल्दी जाइए पेट्रोल पंप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.