अचानक सस्ता हो गया सोना, चांदी गई फिसल, जानें आज का ताजा भाव

Gold Rate Today: यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतें थोड़ी कम रहीं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर में उछाल आया. कॉमेक्स सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रहा है, जिसे एफओएमसी बैठक के ब्योरे से समर्थन मिला है.

By KumarVishwat Sen | August 29, 2024 9:28 AM

Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य पीली धातु की कीमत कमजोर रहने के बावजूद छिटपुट सौदों की दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना के भाव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. हालांकि, चांदी सस्ती जरूर हो गई. ऐसी स्थिति में अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हों, तो आप सही दिशा में जा रहे हैं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ बता रहा है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना बिना किसी बदलाव के 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. चांदी की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 87,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मंगलवार के कारोबार में चांदी 88,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव भी 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा.

यूरोपीय बाजारों में सोना सस्ता

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतें थोड़ी कम रहीं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर में उछाल आया. कोटक सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला के अनुसार, कॉमेक्स सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रहा है, जिसे एफओएमसी बैठक के ब्योरे से समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, विशेष रूप से बढ़ते इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष ने भी सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने की कीमतों को मजबूत किया है.

वायदा बाजार में भी गिरा सोने का भाव

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 226 रुपये की गिरावट के साथ 71,896 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 226 रुपये की गिरावट के साथ 71,896 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,981 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.35% की गिरावट के साथ 2,543.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: बोनस का ऐलान होते बुलेट बन गया एनबीसीसी का शेयर, एनएसई में मचा रहा धमाल

वायदा बाजार में चांदी फिसली

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,107 रुपये की गिरावट के साथ 84,551 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,107 रुपये यानी 1.29% की गिरावट के साथ 84,551 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 14,207 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.45% की हानि के साथ 29.99 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version